First Start Here before Joining Online Earning Sites

Online Income
First Start Here

First Start Here-  फ्रेंड्स, पोस्ट मे हम यह जानेंगे की online income क्या है और वो कौन-कौन से आसान 

तरीकें हैं, जिससे की आप online income कर सकतें हैं। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें, जो की है- First Start Here.

First Start Here- online income से मतलब है की आप online यानि इंटरनेट को यूज़ करते हुए, जो income करते हैं, वो online income कहलाता है।

मेरी नजर मे जितने भी online income करने के आसान
तरीके हैं, वो सब मैंने इस वेबसाइट मे लिंक कर दिए 

है। 

जैसे की ptc sites, money making apps, url shortners,bitcoin earning, survey etc.

मै आपको यही सलाह देता हूँ की आप किसी एक पर 

depend ना हों। 

यानि आप online income के जितने भी तरीके हैं, उन्हें ज्वाइन करें।

आपके पास जितना भी फ्री टाइम है, उसके अनुसार कुछ ptc sites, कुछ money making apps, url shortners,bitcoin earning sites, survey site join करें।

online income से रिलेटेड safety online income करना आसान है, लेकिन कुछ सेफ्टी points है, जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है।

1.कोई भी review पूरा पढ़ें- मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं जो भी money earning sites 

बताऊ, उसकी सही जानकारी आप तक पहुँचे। जैसे की क्या वो site Legit है या फिर 

वो एक scam site है? क्या वो site पूरी ईमानदारी से सभी members को pay करती है या फिर कुछ हीं members को pay करती है?

कुछ हीं members को pay करने वाली site भी scam site ही कहलायेगी यानि ये फ्रॉड करने वाली site ही होती है। इस तरह के scam sites से दूर हीं रहना चाहिये।

इसलिए आप जब भी कोई REVIEW पढ़ें,तो पूरा पढ़ें और उसके बाद हीं decide करें की उस site को join करना चाहिये या नही। लेकिन किसी site का ईमानदारी से review लिखने के बाद भी एक बात जरुर कहना चाहूँगा की आप किसी भी site को अपने रिस्क पर हीं ज्वाइन करें।

2.GOOD ANTIVIRUS- अपने computer में एक अच्छा एंटीवायरस जरुर install करें। इंटरनेट यूज़ करते समय वायरस अटैक का खतरा हमेशा रहता है। एक अच्छा एंटीवायरस आपके computer को वायरस अटैक से बचाकर रखता है।

3.एक से ज्यादा एकाउंट ना बनाये- आप किसी भी site पर सिर्फ एक एकाउंट बना सकतें हैं। उससे जयादा एकाउंट बनाने की कोशिश ना करें,नही तो आपका एकाउंट suspend/Block हो जायेगा।
यदि आपके पास दो कंप्यूटर है और एक हीं net कनेक्शन है तो भी आप दो एकाउंट नही बना सकतें हैं।
आप vpn भी यूज़ ना करें। पूरी बात को इस तरह से समझें-
1 net कनेक्शन= 1 कंप्यूटर=1 एकाउंट

4.किसी के झांसे मे न आयें- कई ऐसे वेबसाइट हैं, जो किसी भी वेबसाइट को थोक के भाव मे Legit का सर्टिफिकेट देती रहती है। यानि इनकी नज़र मे scam sites भी Legit है और अपने members को pay करती है।लेकिन यह सच नही होता है।यह ऐसा इसलिए करतें हैं क्योंकि इन्हें सिर्फ अपने फायदे से मतलब होता है,आपसे नहीं।इसलिए ऐसे websites से दूर हीं रहें और ऐसे sites से भी जो एक को तो pay करती है लेकिन दुसरे मेम्बर को नही।

5.STRONG PASSWORD- किसी भी sites पर एकाउंट बनाते समय एक strong पासवर्ड रखें। strong पासवर्ड कैसे बनता है-
1. strong पासवर्ड तभी बनेगा, जब आपका पासवर्ड 8डिजिट लम्बा होना चाहिये।
2.पासवर्ड मे छोटे लेटर, जैसे की a,b,e और कुछ बड़े लेटर, जैसे की A,B,E,M होना चाहिये।
3.स्पेशल करैक्टर(symbol) भी होना चाहिये।जैसे की %,$,#,@ etc.
4.नंबर भी होने चाहिये। जैसे की 2,1,8,5, etc.

6.money इन्वेस्ट करने से बचें- किसी भी sites पर money इन्वेस्ट करना, बहुत ही high रिस्क वाला काम होता है। यह कहना मुश्किल है की आपको अपने इन्वेस्ट से कितना profit होगा। ज्यादातर तो loss हीं होता है। 

कई सारे लोग fast and easy money के चक्कर मे scam या फ्रॉड sites को भी ज्वाइन कर लेतें हैं और money इन्वेस्ट कर देतें हैं। फिर उसके बाद फ्रॉड का शिकार हो जातें हैं।

नतीजा यह होता है की आपका टाइम और पैसे, दोनों हीं बर्बाद हो जातें हैं। इसलिए मैंने हमेशा यही कहा है की online money इन्वेस्ट करने से बचें। money इन्वेस्ट करना भी हो तो पहले उस site की पूरी जानकारी पता करें। जब आप confirm हो जाये की वो site सही है और आप उस site पर भरोसा कर सकतें हैं, तो हीं money इन्वेस्ट करें। लेकिन याद रखे इस कंडीशन मे भी आप profit कमा लेंगें, इसकी कोई गारंटी नही होती है। इसलिये, उस site का पूरा बिजनेस मॉडल क्या है और कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी हासिल करें। जब आप उस site का पूरा बिजनेस मॉडल समझ जाएँ तो ही money इन्वेस्ट करें।

7.किसी एक site पर ज्यादा depend न हों- आप अपने टाइम के अनुसार कुछ money making apps, Bitcoin earning ,Litecoin Earning sites और दुसरे डिजिटल करेंसी earning sites,Survey site और Url shortners Join करें।

8.FAKE नाम यूज़ ना करें- किसी भी site पर अपना user name आप कुछ भी रख सकतें हैं। लेकिन जहाँ full name माँगे, वहाँ अपना सही नाम लिख दें। फर्जी नाम देने पर हो सकता है की आपके पैसे आपको नहीं मिले।

और अंत मे सबसे जरूरी बात- अपने online income कैरियर को पार्ट टाइम जॉब समझ कर चलें। online income को फुल टाइम कैरियर बनाना, अपने आप मे बहुत बड़ा चैलेंज है और काफी रिस्की होता है।
उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से online income से रिलेटेड important जानकारियाँ मिलीं होंगीं।
कोई सवाल हो तो कमेंट करें।


EmoticonEmoticon