Cryptocurrency Intro in hindi

PTC SE ONLINE KAMAI
Cryptocurrency Intro in hindi
Cryptocurrency Intro in hindi: फ्रेंड्स, आपलोगों ने कई बार Cryptocurrency के बारे मे सुना होगा। लेकिन आप कई बार confuse हो जाते होंगें की आखिर यह क्या है और कैसे काम करता है। मै इस पोस्ट मे, इससे रिलेटेड सारी जानकारी शेयर कर रहा हूँ। ताकि आप सभी के जो भी confusion हैं, वो दूर हो जायें। इसलिये, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें,जो की है: Cryptocurrency Intro in hindi.

Cryptocurrency Intro in hindi:
Cryptocurrency को आप एक तरह से digital currency कह सकतें हैं। जिसे आप रूपये या किसी दुसरे देश के अन्य currency जैसे की डॉलर, की तरह छु तो नही सकते, लेकिन आप इसे कमा सकतें हैं, खर्च कर सकतें हैं। और आप अगर चाहें तो आप अपने कमाये हुए Cryptocurrency को बेचकर, इसे रूपये मे convert करके अपने बैंक एकाउंट मे जमा कर सकतें हैं।
confuse? चलिए, मै आपका confusion अभी दूर कर देता हूँ। सबसे पहले हमें इसका इतिहास देखना होगा।

साल 2003 मे satoshi nakamoto नाम के व्यक्ति ने bitcoin नाम की एक currency लॉन्च की थी। जिस तरह इंडिया की currency रुपया है, ठीक उसी तरह इंटरनेट या यूँ कहें की digital वर्ल्ड मे bitcoin एक currency है।

satoshi nakamoto सिर्फ यह बताना चाहते थें की बिना किसी देश के बैंकों के परमिशन के बिना या उनके निगरानी के बिना भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।वो भी पूरी तरह से safe और गोपनीय तरीके से, बिना अपनी असली पहचान बताये। यानि सब कुछ कोडword मे।

जैसा की होता है, शुरुआत मे लोगों को bitcoin मे दिलचस्पी नही थी। लेकिन थोड़े ही समय मे कई बड़े होटल और दुसरे सस्थान अपने कस्टमर से bitcoin मे पेमेंट accept करने लगीं।

उसके बाद bitcoin काफी popular हो गया। आज तो एक bitcoin की कीमत लगभग 2,70,500रूपये(यह पोस्ट लिखते वक्त) है। सोचिये, bitcoin कितनी पावरफुल currency है।


खैर, कई लोग यह दावा करतें हैं की वो हीं satoshi nakamoto है, लेकिन यह आज भी एक रहस्य है की आखिर satoshi nakamoto कौन है?

satoshi nakamoto द्वारा बनाई गई bitcoin को कई देशों ने कानूनी घोषित कर दिया है, लेकिन कई देशों मे इसपर बैन है। इंडिया मे न तो यह कानूनी मान्यता प्राप्त है और न हीं गैरकानूनी घोषित है। लेकिन जहाँ तक खबरें आ रही है, शायद जल्द हीं यह कानूनी मान्यता प्राप्त हो जाये ?
Bitcoin की सफलता के बाद और भी कई digital currency लॉन्च की गई है। जिनमे Litecoin,peercoin,dogecoin आदि प्रमुख हैं।

        Digital currency से रिलेटेड कुछ मुख्य शब्द-

1.WALLET- Cryptocurrency wallet वे होतें हैं, जिसमे की आपका digital currency  जमा होता है। आप अपने wallet मे हीं किसी से digital currency(bitcoin या litecoinआदि) रिसीव कर सकतें हैं। आपको जिस किसी से भी अपने digital पैसे रिसिव करने है, उसे अपना wallet एड्रेस दे दीजिये और आपका पैसा आपके wallet मे आ जायेगा।

हर digital currency का अपना-अपना एक wallet होता है। यानि Bitcoin के लिए Bitcoin wallet, Litecoin के लिए Litecoin wallet।

2.Micro wallet- कुछ वेबसाइट सीधे आपके wallet मे पैसे न देकर, microwallet मे पैसे भेजती है। इसका फायदा यह होता है की आपकी छोटी-छोटी कमाई microwallet मे जमा होती रहती है। 

उसके बाद यह जब बड़ा amount बन जाता है तो आप अपने wallet मे ट्रान्सफर कर सकतें हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा होता है की छोटी-छोटी कमाई पर लगने वाला transcation फीस बच जाता है।

3.Exchange- एक्सचेंज वे होतें हैं, जहाँ पर आप अपने digital currency को अपने देश की currency मे(जैसे की इंडिया मे रुपया) convert करतें हैं। फिर वो रूपये आपके बैंक एकाउंट मे जमा हो जातें हैं।

                    पूरी बात को इस तरह समझें:
मान लिया की आपके पास digital currency bitcoin है। bitcoin तो आपके bitcoin wallet मे होंगें। तो सबसे पहले bitcoin wallet से आप अपने bitcoin को bitcoin एक्सचेंज (जैसे की इंडिया मे bitcoin एक्सचेंज ‘zebpay’ popular है) मे ट्रान्सफर करेंगे। फिर यहाँ से अपने bitcoin को बेच(sell) देंगें। bitcoin बेचकर जो भी पैसे आपके बनते होंगें, जैसे की 1लाख रुपया, आपके बैंक एकाउंट मे जमा हो जायेगें।

4.Miner- Cryptocurrency जैसे कि bitcoin के लेन-देन को यानि उसके ट्रांजेक्शन को जो verify करता है, उसे miner कहा जाता है। ये miner अपने computer के प्रोसेसिंग स्पीड और ग्राफिक्स पॉवर को sell करते हैं और इन्ही दो चीजों की मदद से Cryptocurrency के लेन-देन को यानि उसके ट्रांजेक्शन को verify करतें हैं। इसके बदले मे miner को उसके पेमेंट के तौर पर उस लेन-देन का यानि ट्रांजेक्शन का एक छोटा सा हिस्सा मिलता है।

यदि आप miner बनने की सोच रहें तो यह बात जरुर याद रखें की miner बनने से हमेशा फायदा नही होता है। कई बार ऐसा होता की आपका पेमेंट तो काफी छोटा होगा, लेकिन आपका बिजली(इलेक्ट्रिसिटी) BILL(बिल) बड़ा होगा।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट- "Cryptocurrency Intro in hindi" से आपको Cryptocurrency से रिलेटेड काफी अच्छी जानकारी मिली होगी।
कोई सवाल हो तो कमेंट के जरिये जरुर पूछें।


EmoticonEmoticon