E-wallet intro in Hindi | Digital wallet से रिलेटेड सारी जानकारी

PTC SE ONLINE KAMAI
E-wallet intro in Hindi
What is E-wallet:  फ्रेंड्स, इस पोस्ट मे हम जानेंगें की online earning के लिए E-wallet क्यों जरूरी है, E-wallet क्या है और कैसे काम करता है। अगर आप online income करना चाहतें हों, तो फिर आपके पास e-wallet या digital wallet होना बहुत हीं जरूरी है। क्योंकि इन्हीं digital wallet पर आपके online कमाए हुए पैसे आपको मिलेंगे। जितने भी लोग online कुछ भी काम करतें हैं, चाहे वो अपना वेबसाइट चलाते हैं या फिर किसी ptc site या survey site पर काम करतें हैं, उन्हें अपना पेमेंट E-wallet के जरिये हीं मिलता है। तो आइये शुरू करतें हैं- What is E-wallet.

E-wallet: E-wallet वैसे wallet(बटुआ) को कहा जाता है, जिसमे आपके बैंक एकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और other इन्फोर्मेशन लिंक रहतें हैं।

नोट- यह आपकी मर्जी होती है की आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लिंक करना चाहते हैं की नही। अगर आपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक नही भी किया हो, तो भी किसी से पैसे recive करने मे इससे किसी भी तरह की परेशानी नही होती है।

E-wallet(Electronic wallet) को Digital wallet भी कहा जाता है।

E-wallet यूज़ करने का यह फायदा होता है की कोई भी आपका personal इन्फोर्मेशन, जैसे की आपका असली नाम, आपका एड्रेस नही जान पाता है। इसलिए आपकी privacy और आपके पैसे safe रहतें हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप E-wallet पर अपनी ईमेल id से account बनाते हैं। यही ईमेल id इंटरनेट की दुनिया मे आपका account नम्बर होता है। जिस किसी वेबसाइट से आपको
 अपने पैसे recive करना है, वहाँ पर आपको वही ईमेल id देना होगा। आपका पैसा उस ईमेल id के जरिये आपके e-wallet मे जमा हो जायेंगें। फिर आप उस पैसे को अपने e-wallet से अपने बैंक एकाउंट मे ट्रान्सफर कर लेंगें।

Paypal,payza,skrill,paytm ये कुछ फेमस digital wallet हैं।

मै इस blog पर वैसे ही digital wallet पर एकाउंट बनाना डिस्कस करूँगा, जो बेहद जरूरी हैं और safe हैं। बहुत ज्यादा e-wallet एकाउंट बनाकर कुछ फायदा नही होता है


E-wallet से रिलेटेड कुछ points: 

1.एक अलग ईमेल id : E-wallet के लिए एक अलग से ईमेल id बनाये। इस ईमेल id को किसी दुसरे चीजों या वेबसाइट के लिए यूज़ नहीं करें।

2. Strong पासवर्ड रखें: अपने E-wallet के लिए एक strong पासवर्ड बनायें। यदि आपको यह नही पता की strong पासवर्ड कैसे बनातें हैं तो आप online income intro और ptc सेफ्टी, ये दोनों posts जरुर पढ़ें।

3.E-मेल id हीं आपका एकाउंट नम्बर होता है: हमेशा याद रखें की आपकी ईमेल id हीं आपका एकाउंट नम्बर होता है। इसी ईमेल id से आप किसी से पैसे रिसिव कर सकतें हैं।

 लेकिन Paytm(एक digital wallet) मे आपका फ़ोन नम्बर हीं आपका एकाउंट नम्बर होता है। यानि paytm मे किसी से पैसे रिसिव करना हो तो, आपको उसे जिस फोन नम्बर से अपना paytm एकाउंट बनाया हो,उस नम्बर को देना होगा।

4.cryptocurrency के लिए अलग तरीके: Cryptocurrency जैसे की bitcoin, litecoin etc, इन सबका एक अलग हीं कांसेप्ट होता है। इसलिए Cryptocurrency के लिए अलग type के wallet बनाये जातें हैं। उन्हें हम Cryptocurrency wallet कहतें हैं। जैसे की bitcoin के लिए blockchain, blockchain एक bitcoin wallet है।

Cryptocurrency के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, जो की था- “What is E-wallet”.
कोई सवाल हो तो जरुर कमेंट करें।


EmoticonEmoticon